राजसमंद में 28 एमएम बारिश, फसलों में हुआ नुकसान

2020-03-27 117

अश्वनी प्रतापसिंह @ राजसमंद. कोरोना वायरस के लॉकडाउन से जूझ रहे किसानों पर बारिश की दोहरी मार पड़ी है। पहले ही फसल कटाई के लिए किसान परेशान थे और जैसे-तैसे कटाई शुरू की, अब बारिश होने से खेतों में पानी भर गया है, जिससे फसलों की सारसंभाल की भी जिम्मेदारी आ गई। ऐसे में जहां भीगी फसलों की गुणवत्ता प्रभावित होने का डर वहीं उन्हें उठाकर सुखाने की जिम्मेदारी बढ़ गई। गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात्रि को हुई बारिश के बाद शुक्रवार को दिनभर किसान खेतों पर फसलों की सारसंभाल करते नजर आए। फसल भीग जाने से खेत से तथा थ्रेसर की कटाई का काम भी फसल सूखने तक के लिए थम गया है।

Videos similaires